Left Banner
Right Banner

रायबरेली में ग्रामीणों ने अधिकारी को जमकर पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे आप हैरान…

रायबरेली: रायबरेली जनपद के सलोन में कृषि विभाग के एक अधिकारी को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलोन तहसील क्षेत्र के अतः गज उसरी गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दुर्गेश पांडेय सरकारी काम के लिए गए थे. पीड़ित दुर्गेश पांडेय ने सलोन पुलिस को घटना की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एक महिला व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज के मनोहर निवासी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि वह सलोन ब्लाक में प्राविधिक सहायक कृषि विभाग के पद पर कार्यरत हैं. इस समय कृषि विभाग में सर्वे का काम किया जा रहा है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 26 सितंबर को वह ग्राम अतः गज उसरी गांव में ई खसरा पड़ताल का सरकारी कार्य कर रहे थे. तभी कुछ लोग आए और पूछताछ करने लगे।उन्होंने बताया कि यहां पर सरकारी काम हो रहा है और पूछताछ करने वालों की उन्होंने ग्राम प्रधान से उनकी बात भी कराई.

इसी बीच काफी लोग एकत्र हो गए और दो महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि यह चोर है. इस पर वहां खड़े लोग उग्र हो गए और उसकी पिटाई कर दी. इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं. सलोन कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement