रीवा: लालगाव में आज ग्रामीणों ने बिजली कार्यलय का घेराव कर दिया लालगांव डीसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बांस में बिजली विभाग के नवागत जूनियर इंजीनियर (जेई) आकाशदीप जैसवाल के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. जेई पर आरोप है कि वे मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, जिससे जनता परेशान है. विरोध में ग्रामीणों ने जेई को हटाने की मांग की है.
बताया गया कि बीते दिनों जेई आकाशदीप जैसवाल ने अपने दल-बल के साथ गांव में प्रवेश कर हाई स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर की तीनों फेस काट दी। इससे न केवल ग्रामीणों के घरों में, बल्कि नवरात्रि पर्व के कारण देवी मंदिर में भी अंधेरा छा गया. जब ग्रामीणों ने जेई से संपर्क किया तो उन्होंने बिल जमा न होने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बिल जमा कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें मनगमा के विधायक भी शामिल हैं, के निर्देशों की भी अवहेलना की.
सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने तत्काल मामले को उच्च अधिकारियों के सामने उठाया, लेकिन जेई ने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। एक ग्रामीण ने बताया कि बिजली बिल जमा होने के बावजूद जेई ने पूरी लाइन काट दी। वहीं, एक अन्य ग्रामीण ने आरोप लगाया कि जेई और उनके कर्मचारियों ने कुरकुरे की पन्नी पर बिल लिखकर दिया और कोई रसीद नहीं दी.
ग्रामीणों का आरोप है कि जेई का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है और वे पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। जनता का कहना है कि उन्हें ऐसे अधिकारी की जरूरत नहीं है जो उनकी समस्या को सुनने के बजाय उन पर दबाव बनाए. ग्रामीणों ने चीफ इंजीनियर रीवा संभाग सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की है और मांग की है कि ऐसे तानाशाह जेई को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. यह विरोध दर्शाता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के व्यवहार से जनता में गहरा असंतोष है, और वे प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.