एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब अंतिम पड़ाव पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल से पहले दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच चरम पर है। इस बीच टीम इंडिया ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। खिलाड़ियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाने का निर्णय लिया है और फाइनल से ठीक पहले पूरा दिन आराम और रणनीति बनाने में बिताने का फैसला किया है।
भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि खिलाड़ियों पर पहले से ही मानसिक दबाव काफी है। ऐसे में मीडिया इंटरैक्शन से बचते हुए उन्हें पूरी तरह मानसिक शांति और ताजगी दी जानी चाहिए। यही वजह है कि फाइनल से पहले किसी भी खिलाड़ी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं भेजा गया। टीम के सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ी होटल में ही रहे और हल्की ट्रेनिंग के साथ रिलैक्स करने पर ध्यान दिया।
इस रणनीति का उद्देश्य खिलाड़ियों को मैच से पहले फोकस में रखना है। कोच और सपोर्ट स्टाफ का मानना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे जाने वाले सवाल कई बार खिलाड़ियों के दिमाग पर असर डालते हैं, जिससे फाइनल जैसे अहम मैच में उनका ध्यान भटक सकता है। यही कारण है कि इस बार टीम इंडिया ने परंपरा तोड़ते हुए मीडिया से दूरी बना ली।
वहीं, पाकिस्तान की टीम ने इसका उलटा रुख अपनाया है। पाकिस्तानी कप्तान और कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह तैयार है और भारत के खिलाफ मैदान पर कड़ा मुकाबला देने के लिए उतरेगी। पाकिस्तानी खेमे का मानना है कि मीडिया से संवाद कर टीम को आत्मविश्वास और अतिरिक्त समर्थन मिलता है।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से क्रिकेट में सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावनाओं से भी जुड़ा माना जाता है। दोनों टीमों के बीच फाइनल होने से खिलाड़ियों पर दबाव और भी बढ़ गया है। ऐसे में टीम इंडिया का खिलाड़ियों को आराम देने और मीडिया से दूर रखने का फैसला काफी अहम साबित हो सकता है।
अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर हैं कि यह रणनीति भारत को फायदा पहुंचाती है या पाकिस्तान की खुली तैयारी भारी पड़ती है। नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि एशिया कप 2025 का यह फाइनल ऐतिहासिक मुकाबलों में गिना जाएगा।