Left Banner
Right Banner

नीमराना मधु किन्नर हत्याकांड: मुख्य आरोपी सीमा किन्नर भिवाड़ी से गिरफ्तार, शूटर की तलाश जारी

बहरोड़: नीमराना में हुए चर्चित मधु किन्नर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार को मामले की मुख्य आरोपी सीमा किन्नर (55), निवासी वार्ड नंबर 55 सूरज सिनेमा के पास भिवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. सीमा भिवाड़ी में किन्नर समाज की गुरु मानी जाती है.

डीएसपी सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सीमा किन्नर को भिवाड़ी से दबोचा. इससे पहले पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी नरेश (38) उर्फ सोनिया उर्फ जरीना किन्नर को गिरफ्तार किया था.

जांच में खुलासा हुआ कि सीमा किन्नर ने 10 लाख रूपए में शूटर पवन गुर्जर (40) से सौदा तय किया था, जिसकी आंशिक राशि पहले ही दी जा चुकी थी. इसी के तहत 10 सितंबर को मधु किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल मुख्य शूटर पवन गुर्जर और मोहम्मद जावेद पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

Advertisements
Advertisement