Left Banner
Right Banner

सेवा पखवाड़ा में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी, महिलाओं व किशोरियों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

मध्यप्रदेश: सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच के लिए नि:शुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं. शिविरों में गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा पोषण स्तर की जाँच की जा रही है. गर्भवती महिला का पंजीयन कर उसका एएनसी चेकप किया जा रहा है. इसके साथ ही किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच में हीमोग्लोबिन व ब्लडप्रेशर की जाँच की जा रही है.

हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूलों में 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के सवास्थ्य की जाँच कर एनिमिक पाई जाने वाली किशोरियों के समुचति उपचार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. अभियान के दौरान महिलाओं व शिशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डाक्टरो के द्वारा सेवा पखबाड़ा अभियान के तहत उपचार किये जा रहे हैं.

कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन में स्वास्थ्य केन्द्र मनगवां, गंगेव, जरहा, रामनई तथा हर्दी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई. सेवा पखवाड़ा अभियान अन्तर्गत हायर सेकण्डरी स्कूल डभौरा, फरहदा तथा छुहिया मऊगंज में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.

Advertisements
Advertisement