मऊगंज: थाना क्षेत्र के उमरी माधव गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए ग्रामीण रघुनाथ यादव के घर से 46 बकरियां चोरी कर लीं. यह घटना 26 सितंबर की देर रात हुई, जिसका पता सुबह तब चला जब पीड़ित ने अपने पाही वाले घर के कमरे में बंद बकरियों को गायब पाया.
जानकारी के अनुसार, चोर देर रात दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहां कमरे में बंद सभी बकरियों को उठा ले गए। सुबह जब रघुनाथ यादव की नींद खुली और उन्होंने बकरियों को देखा तो पूरा कमरा खाली था. आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित ने बताया कि वह रोज की तरह बकरियों को चराकर पाही वाले घर में बंद करता था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि इलाके में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में ही 12 से अधिक स्थानों से बकरियां चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. इस वजह से ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों बढ़ रही है.
पीड़ित रघुनाथ यादव ने प्रशासन से जल्द न्याय दिलाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी संदीप भारती का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच तेज की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.