Left Banner
Right Banner

औरंगाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ बवाल, लगे “गो बैक” के नारे

औरंगाबाद : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पिछले दो टर्म से विधायक रहे राजेश राम की मुश्किलें थमती दिखाई नहीं दे रही है. कभी अपने कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के शीर्षस्थ नेताओं को नहीं बुलाया जाना पार्टी के प्रोटोकॉल के विरुद्ध खुद को उम्मीदवार घोषित करने के आरोप उन पर लगते रहे है.

वही उसी विधानसभा क्षेत्र में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान का राजद कार्यकर्ता सम्मेलन करना इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है और चर्चा का बाजार गर्म हो रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है.

वही एक नया मामला फिर सामने आ गया जहां उनके ही विधानसभा क्षेत्र में राजद के समर्थकों द्वारा जमकर विरोध किया गया और गो बैक के नारे लगाए गए. हुआ यह के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश राम शनिवार की शाम कुटुंबा विधानसभा देव प्रखंड के पथरा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे. जहां पहले से मौजूद कुछ युवाओं ने उनके विरोध में नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनके खिलाफ गो बैक के नारे भी लगाए जाने लगे.

विरोध का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवाओं की एक झुंड हाथों में राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लेकर उनका जमकर विरोध कर रहा है.यह विरोध उसी वक्त से शुरू हो गया जिस वक्त प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.यह विरोध सिर्फ उसी समय तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि जब उनके द्वारा मंच पर भाषण दिया जाने लगा उस वक्त तक जारी रहा.

हालांकि इस दौरान विरोध के बावजूद भी प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ने विद्यालय भवन का शिलान्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया.अपने संबोधन के दौरान पूर्व अध्यक्ष सह विधायक ने विरोध करने वाले युवाओं की तरफ इधर भी किया और कहा कि  जाओ लोग मेरा विरोध कर रहे है वे दिग्भ्रमित हो गए है.

लेकिन वे मेरे छोटे भाई है.बस हम सभी को इतना याद रखना है कि हमारी लड़ाई वोट चोरों से है और हमें उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकना है.जिसके लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तथा महागठबंधन के नेता मिलकर प्रयास कर रहे है.

उन्होंने कहा कि नाराजगी दूर की जा सकती है.हमलोग मिल बैठकर इस पर बात कर सकते है.मगर अभी हमें अपने उद्देश्यों से भटकना नहीं है.हालांकि विधायक ने अपने संबोधन से आकृषित युवाओं को शांत करने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली और उनका विरोध अनवरत जारी रहा.

इधर राजद समर्थकों का आरोप था कि राजेश राम पिछले दो टर्म से क्षेत्र के विधायक है.लेकिन कभी भी राजद कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी और न ही कई समस्याओं का कोई निराकरण किया गया.ऐसी स्थिति में संक्षेत्र में इनकी उम्मीदवारी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisements
Advertisement