Left Banner
Right Banner

गौरेला-पेंड्रा में दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पेंड्रा-गौरेला मुख्य मार्ग पर सेमरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक हादसे में घायल हुआ है, मृतक की पहचान असमाउल अली (कलकत्ता निवासी) के रूप में हुई, जो फेरी का काम करने के लिए जिले में आया था और सेमरा में किराए के मकान में रहता था.

जानकारी के अनुसार, हादसा भारी वाहनों के नो-एंट्री समय के दौरान हुआ, जहां गौरेला से पेंड्रा की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे असमाउल को पीछे से टक्कर मार दी.इस भयानक टक्कर में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया.स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश फैल गया, लोगों ने ट्रैफिक समस्या , सड़क सुरक्षा और नो-एंट्री नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाए..

वही गौरेला पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस फरार ट्रक और चालक की तलाश में जुट गई है.इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.स्थानीय लोग प्रशासन से नो-एंट्री नियमों का कड़ाई से पालन और सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की.

 

Advertisements
Advertisement