अमेठी : देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गौ तस्कर अनीस के पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. तस्कर का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.तस्कर के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अनीस पर आजमगढ़ और. सुल्तानपुर में कई मुकदमे दर्ज है.
दरअसल यह पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज अग्रसर मार्ग का है जहां देर पुलिस और एसओजी टीम संदीप व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि 11 12 सितंबर की रात पुलिस पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश करने वाले गौर तस्कर मोटरसाइकिल से इसी इलाके में मौजूद हैं जो किसी घटना कौन जाम देने की फिराक में है.
मुखबिर से सूचना मिलती है हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग बढाई तो सामने से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक पर बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी आत्मरक्षक बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें सुल्तानपुर जिले के लांबा थाना क्षेत्र के रहने वाले गांव तस्कर अनीश के बाएं पैर में गोली लगी.
जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा अनीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है अनीश के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.अनीश पर आजमगढ़ सुल्तानपुर समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं.