तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ ने कई जिंदगियां लील लीं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। अब अभिनेता विजय ने इस पर अपना पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। विजय ने कहा कि वे इस हादसे से बेहद दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
विजय ने कहा कि उन्हें यह जानकर गहरा आघात पहुंचा है कि उनके कार्यक्रम में आए लोग असहनीय पीड़ा से गुजरे। उन्होंने कहा कि वे खुद को पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ा महसूस कर रहे हैं। विजय ने इसे जीवन का सबसे कठिन समय बताते हुए कहा कि मासूम जिंदगियों का इस तरह खत्म होना बेहद त्रासद है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
घटना के बाद से राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है। वहीं विपक्षी दलों ने भी प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। करूर का यह हादसा राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर गहरी चिंता का विषय बन गया है।
विजय की लोकप्रियता और उनके कार्यक्रमों में उमड़ने वाली भारी भीड़ पहले भी चर्चा में रही है, लेकिन इस बार हुआ हादसा सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करता है। विजय ने अपने संदेश में स्पष्ट कहा कि वह इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए विजय ने लोगों से अपील की कि वे इस कठिन घड़ी में एकजुट होकर एक-दूसरे का सहारा बनें। उन्होंने कहा कि समाज का साथ और संवेदना ही इस गहरे घाव को भरने का सहारा है।