हरियाणा के फरीदाबाद में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के घर चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसकर कीमती सामान चुरा लिया। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 6-7 लोग चोरी करते दिखाई दे रहे हैं।
यह वारदात फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित मकान नंबर 300 में हुई, जहां मैरी कॉम पिछले तीन साल से रह रही थीं। जानकारी के मुताबिक, वह बीते दो हफ्तों से इस मकान में नहीं थीं और मेघालय में एक इवेंट में हिस्सा लेने गई हुई थीं। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर 24 सितंबर की सुबह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का पता पड़ोसियों को 26 सितंबर को तब चला जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी।
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और मैरी कॉम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर साफ दिखा कि चोर बड़ी योजना के साथ घर में दाखिल हुए और सामान समेटकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पड़ोसियों का कहना है कि मैरी कॉम अक्सर कार्यक्रमों के लिए घर से बाहर रहती हैं और इस बार भी उनकी गैरमौजूदगी का चोरों ने फायदा उठाया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मैरी कॉम देश की जानी-मानी मुक्केबाज़ हैं और उन्होंने भारत का नाम कई बार दुनिया भर में रोशन किया है। ऐसे में उनके घर पर चोरी की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और चोरी हुए सामान की बरामदगी की जाएगी।