Left Banner
Right Banner

शाजापुर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, टमाटर सड़क पर बिखेरकर लगाया जाम

शाजापुर में कलेक्टर बंगले के पास टंकी चौराहे पर रविवार सुबह किसानों ने टमाटर सड़क पर बिखेरकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब वे जिस सब्जी विक्रेता के पास अपनी उपज बेचने पहुंचे, उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, एक दिन पहले नगर पालिका की टीम ने हाट मैदान क्षेत्र से दुकानदारों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया था। दुकानदारों का कहना था कि उनके पास टमाटर आदि रखने की जगह नहीं बची है।

किसानों और दुकानदारों की नाराजगी के कारण टंकी चौराहा पर बड़ी मात्रा में टमाटर फेंक दिए गए और सड़क जाम हो गया। करीब आधे घंटे तक चौराहे पर जाम बना रहा। इस दौरान हर तरफ टमाटर ही बिखरे दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद एसडीएम मनीषा वास्कले और नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम भी वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। किसानों और दुकानदारों को समझाकर सड़क खाली करवाई गई।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। चाहे प्याज हो, टमाटर हो या अन्य फसलें, सभी में किसानों को संतोषजनक कीमत नहीं मिल रही। सोयाबीन की फसल की तो पहले से ही हालत खराब है, जिससे किसानों की नाराजगी बढ़ी है।

स्थानीय फल-सब्जी मंडी को लेकर लंबे समय से शहर में अव्यवस्था और परेशानी बनी हुई है। इससे पहले भी किसानों और दुकानदारों ने समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था, लेकिन अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन ही मिला। समस्या के स्थायी समाधान के लिए नए स्थान पर फल-सब्जी मंडी बनाने की योजना है, लेकिन तब तक दुकानदारों का कहना है कि उन्हें टंकी चौराहा स्थित मौजूदा मंडी परिसर में खरीददारी की अनुमति दी जाए।

इस घटना ने शाजापुर में कृषि विपणन और मंडी व्यवस्था के मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया है। किसानों की नाराजगी और उचित मूल्य की मांग को देखते हुए प्रशासन को जल्द प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

Advertisements
Advertisement