दुर्ग जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हुई हल्की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग ने जिले का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। दिनभर औसत तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह 8:30 बजे दुर्ग का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम रिपोर्ट के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश पाटन में हुई, जबकि धमधा में सबसे कम। आने वाले तीन-चार दिनों तक जिले में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई अवसरों पर बारिश का अनुमान है, जिससे खरीफ फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश के आंकड़े भी जारी किए गए हैं। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार, 1 जून से 27 सितंबर तक दुर्ग जिले में कुल 877.0 मिमी औसत वर्षा हुई है। पाटन तहसील में सर्वाधिक 1295.5 मिमी और धमधा में सबसे कम 641.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य तहसीलों में बोरी 752.4 मिमी, अहिवारा 838.1 मिमी, भिलाई-3 863.6 मिमी और दुर्ग तहसील में 871.6 मिमी बारिश हुई।
केवल 27 सितंबर को जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इस दिन दुर्ग तहसील में 16.3 मिमी, धमधा में 12.4 मिमी, पाटन में 28.0 मिमी, बोरी में 22.4 मिमी, भिलाई-3 में 19.2 मिमी और अहिवारा में 5.1 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान लगभग 85 प्रतिशत बादलों से ढका रहा और हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 12.4 किमी/घंटा की रफ्तार से चली, जिसके तेज झोंके 28.2 किमी/घंटा तक पहुंचे। आर्द्रता 83-84 प्रतिशत रही, जिससे उमस का अहसास बना। यूवी इंडेक्स 2 से 4 के बीच रहा, जो कम श्रेणी में आता है।
वर्षा के इस क्रम से किसानों को फसलों में लाभ की उम्मीद है। मौसम विभाग ने ग्रामीणों और शहरवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गरज-चमक के साथ बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षा और सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गई है।