Left Banner
Right Banner

रायबरेली: HDFC के तीन मैनेजरों पर गिरी गाज, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

रायबरेली: एक व्यक्ति ने बैंक से 12 लाख रुपये का लोन लिया. आरोप है कि बिना आवेदक की जानकारी के लोन को बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया. जानकारी होने पर पीड़ित ने न्यायालय में याचिका दायर की. न्यायालय के आदेश पर एचडीएफसी बैंक के तीन मैनेजरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

सलोन के पैगंबरपुर पश्चिमी, कस्बा निवासी हरिप्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने न्यायालय में केस दायर किया था.
उन्होंने बताया कि नगर के परशदेपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से 2018 में अखिलेश एंटरप्राइजेज नाम से दुकान खोलने के लिए 12 लाख का लोन लिया था.

पीड़ित का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए तत्कालीन बैंक मैनेजर ने 2022 मे लोन को 20 लाख रुपये कर दिया।लोन संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी नहीं कराए गए थे.
कुछ समय बाद बैंक मैनेजर ने दो बार में 20 लाख रुपये हरिप्रसाद के लोन संबंधी दस्तावेज में जोड़ दिए थे.

मामले की जानकारी होने पर बैंक मैनेजर की धोखाधड़ी के खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर न्यायालय की शरण ली. कोर्ट ने धोखाधड़ी में केस दर्ज करने का आदेश जारी किया.

सलोन कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एचडीएफसी बैंक के वर्तमान बैंक मैनेजर अखिलेश शुक्ला व दो पूर्व मैनेजर प्रवीन कुमार मिश्रा व हरजीत सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement