दमोह: जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवलारी की पुलिया के पास शनिवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया. ईंट से भरा एक ट्रक हाईवे पर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चलते ट्रक का चालक केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे भी तुरंत पहुंचे और जेसीबी बुलाकर ट्रक का केबिन तुड़वाया. इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. टक्कर के चलते हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया, जिसे बाद में खुलवाया गया।जानकारी के अनुसार, ईंट से भरा ट्रक कानपुर से दमोह की ओर आ रहा था. गेवलारी पुलिया के पास सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ा था. अनियंत्रित ट्रक पीछे से उसी में जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक केबिन में फंस गया. ट्रक में चालक के अलावा दो और लोग भी घायल हुए.
कटारे ने गंभीर रूप से घायल चालक को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुँचाया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दमोह-छतरपुर हाईवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र की गेवलारी पुलिया को लोग ‘हादसों की पुलिया’ के नाम से जानते हैं. यह इलाका एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुका है. यहां आए दिन हादसे होते हैं। अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
घायलों के नाम वीर सिंह ठाकुर (45 वर्ष), पिता शिवराम ठाकुर, निवासी कानपुर, राजन प्रजापति (38 वर्ष), पिता तेजराम प्रजापति, निवासी कानपुर है. दोनों ने जिला अस्पताल में इलाज कराने के बजाय कानपुर जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें वहां रवाना किया गया.