Left Banner
Right Banner

श्योपुर में अवैध शराब का बड़ा खुलासा! मकान से मिली 8.56 लाख की देशी शराब

श्योपुर : आवकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद विजयपुर तहसील के एक गांव में बने मकान से अवैध शराब पकड़ी है. मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. पकड़ी गई देशी शराब की मूल्य 8 लाख 56 हजार से अधिक बताई गई है.

आवकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजयपुर तहसील के अर्रोद गांव में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से देशी शराब का संग्रह करके रखा हुआ है.सूचना के बाद आवकारी अमले ने विजयपुर तहसील के अर्रोद गांव में पहुंचकर मकान में दबिश देकर यहां छिपाकर रखी गई लाखों रुपए की शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आवकारी अधिकारी बोले मकान में छिपाकर रखी शराब जप्त की गई 

श्योपुर के आवकारी विभाग के अधिकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे ने बताया कि श्योपुर जिले के विजयपुर में आवकारी विभाग द्वारा गश्त किया गया था. गस्त के दौरान आवकारी विभाग को मुखबिर ने सटीक सूचना दी कि अर्रोद गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रिहायशी मकान में शराब छिपाकर रखी गई है. उक्त शराब का विक्रय भी किया जा जाता है.

मुखबिर की सूचना पर आवकारी विभाग की टीम ने तत्काल अर्रोद गांव के धन सिंह कुशवाह के मकान में दबिश दी. आवकारी विभाग की टीम ने अपनी इस कार्रवाई में करीब 152 पेटी देशी शराब मौके से जप्त की… आरोपी धन सिंह कुशवाह के खिलाफ मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया. आवकारी विभाग की इस कार्रवाई में शराब की कुल कीमत 8 लाख 56 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है.

इस कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका रही 

आवकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश तिवारी , आबकारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे , वृत प्रभारी बृजराज शर्मा, आबकारी आरक्षक राजेंद्र शर्मा , विकास श्रीवास्तव, कोकसिंह रावत , ब्रगभान जाटव , पुलिस थाना विजयपुर से उपनिरीक्षक धीरज सिंह, आरक्षक छोटेलाल, ज्योति गोयल का सराहनीय योगदान रहा.

 

Advertisements
Advertisement