Left Banner
Right Banner

सेवा सर्व पखवाड़ा: ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का बड़ा अभियान

डूंगरपुर : सेवा सर्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के दोवड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मनपुर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उमेश डामोर रहे। वहीं, अध्यक्षता दोवड़ा प्रधान सागर अहारी ने की.विधायक डामोर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर पात्र परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुँचे.
अपने संबोधन में विधायक डामोर ने कहा कि सभी विभागीय कर्मचारी पूरी निष्ठा और सक्रियता से काम करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का फायदा मिल सके.उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, जिससे आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले.विधायक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लोगों तक समय पर पहुँचाना और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करना है.
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं के लिए गोद भराई की रस्म पूरी करवाई.साथ ही स्वामित्व योजना, मंगला पशु बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र और अन्य योजनाओं से जुड़े काम वहीं पर पूरे किए गए. ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे भी योजनाओं को सफल बनाने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे.
कार्यक्रम में दोवड़ा प्रधान सागर अहारी, प्रशासक राजेश कटारा, विकास अधिकारी विजयपाल अहारी, तहसीलदार ईश्वरलाल पडवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Advertisements
Advertisement