india vs pakistan asia cup 2025 final: भारत और पाकिस्तान 8 साल के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग हुई थी. इसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी. दुबई में होने वाले एशिया कप के खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह से दुबई का स्टेडियम हाउसफुल हो गया और इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं.
इतने फैंस देखेंगे फाइनल मैच
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 28 हजार फैंस मैदान में पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टेडियम की क्षमता 25 हजार फैंस की है, लेकिन खिताबी मुकाबले के लिए इसकी क्षमता को बढ़ाया गया है. इसमें 3000 सीटें और बढ़ाई गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोजकों ने पुष्टि की है कि 28 हजार सीटों वाले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं, जिससे ये मैच हाउसफुल हो गया है. ऐसा होना तय था क्योंकि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इससे पहले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले दो मुकाबलों में भी फैंस की भारी भीड़ मैच देखने आई थी
17 हजार फैंस ने देखा था भारत-पाकिस्तान का ये मैच
जियोसुपर न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर-4 के मैच में 17 हजार फैंस दुबई के स्टेडियम में पहुंचे थे. इससे पहले 14 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच हुए लीग मुकाबले को देखने के लिए 20 हजार फैंस आए थे. दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमित टिकट खत्म हो गए हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सीटें अभी उपलब्ध हैं, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है. स्काई बॉक्स लाउंज की कीमत 2,267.03 अमेरिकी डॉलर ( करीब 2 लाख रुपये), बाउंड्री लाउंज पैकेज की कीमत 1,700.27 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.5 लाख रुपये) और ग्रैंड लाउंज की कीमत 991.83 अमेरिकी डॉलर (करीब 88 हजार रुपये) है. आयोजकों को उम्मीद है कि ये टिकट भी जल्द बिक जाएंगे.