रामनगरी अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने खारिज कर दिया था. अब मस्जिद के डिजाइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. मस्जिद के लिए अब एक नया नक्शा तैयार किया जा रहा है. इसमें अवधी शैली की झलक दिखेगी. ये मस्जिद पहले विदेशी शैली में डिजाइन की गई थी. अब मस्जिद का जो नया डिजाइन है वो अवधी शैली पर आधारित है.
नए डिजाइन में पांच मिनारें हैं. एक पारंपरिक गुंबद है. जानकारी के अनुसार, पुराना वाला जो डिजाइन था, उससे लोग भी खुश नहीं थे. मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि अगले एक-दो महीने में डिजाइन को अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा किया जाएगा, ताकि नक्शा पास कराया जा सके. धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन में ये मस्जिद बननी है.
इस जमीन पर मस्जिद के साथ लाइब्रेरी और अस्पताल बनाने का प्लान था. मस्जिद का डिजाइन भी विदेशी शैली में तैयार किया जा चुका था, लेकिन नक्शे पर अग्निशमन समेत कुछ अन्य डिपार्टमेंट्स से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने की वजह से अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से इसे खारिज कर दिया गया था. मस्जिद न्यास की ओर से नक्शा पास कराने के लिए. 4.02 लाख रुपये जमा कराए गए थे.
अवधी शैली पर आधारित नया नक्शा
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट एमएस अख्तर नेमस्जिद का पुराना डिजाइन बनाया था. मस्जिद ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि पहला नक्शा खारिज होने से कोई फर्क नहीं पड़ा है. समाज के लोगों को वैसे भी वो डिजाइन अच्छा नहीं लग रहा था. नया नक्शा अवधी शैली पर आधारित तैयार किया जा रहा है. इसे जल्द ही एडीए को दिया जाएगा.
बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत ने 9 नवंबर साल 2019 को अपने ऐतिहासिक फैसले में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था. इसके बाद धन्नीपुर गांव में यह जमीन आवंटित की गई.