Left Banner
Right Banner

जकरिया में बिजली के चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के जकरिया निवासी स्व सरयू यादव के 40 वर्षीय पुत्र शीतल यादव की विद्युत करंट लगने से मृत्यु की सूचना पर उनके घर पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह और जिला पार्षद सदस्य शंकर यादवेंदु पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले.

वहीं पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि मृतक खेतिहर किसान था खेती कृषि के कार्य हेतु बधार तरफ गए थे जहां तेज हवा की वजह से 11000 का तार टूटकर गिर गया था इसके संपर्क में आने से उनकी मृत्यु हो गई है. उनलोगों ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा मुआवजा हेतु जिला प्रशासन से बात कर अविलंब राशि भुगतान करने का आग्रह किया. यह अत्यंत दुखद घटना है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और पीड़ित परिजनों को संबल प्रदान करें.

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने रविवार को दोपहर 1:30 बजे बताया कि शनिवार को शाम बिजली के करंट के चपेट में आने से एक 40 वर्ष एक व्यक्ति की मौत की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार कागजी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को मिलने वाली आपदा राशि प्रदान की जाएगी. मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.

Advertisements
Advertisement