Left Banner
Right Banner

रेलवे टिकट-UPI से लेकर पेंशन तक… 1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर

महीने की शुरुआत में आपकी जेब से जुड़े कुछ ऐसे नियम जरूर होते हैं, जिनमें बदलाव होता है. ऐसा अमूमन हर महीने की पहली तारीख होता है. इस बार भी सितंबर का महीना बीतने वाला है. आने वाले 1 अक्टूबर को रेलव टिकट, पेंशन से लेकर UPI और गैस सिलेंडर से जुड़े नियमों में बदलाव होगा. आइए हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताते हैं, जिनमे एक अक्टूबर से बदलाव होगा.

हर महीने की पहली तारीख फाइनेंशियल हेल्थ के हिसाब से जरूरी होते हैं. क्योंकि इस दिन आम आदमी के जीवन को प्रभावित करने वाले कुछ नियम बदल जाते हैं. इस बार कुछ नियम तो फिक्स हैं कि वह चेंज होंगे और कुछ में सुधार की उम्मीद है.

LPG सिलेंडर के दाम में सुधार

अक्टूबर का महीना त्योहारी महीना है. ऐसे में लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की आस है. क्योंकि बीते महीनों में कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. इस बार 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं.

 

टिकट से जुड़े नियम

रेलवे ने टिकट धांधली को रोकने के लिए टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. जो कि 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएंगे, जिनके मुताबिक टिकट काउंटर खुलने के 15 मिनट तक सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार कार्ड आईआरसीटीसी के साथ लिंक होगा. फिलहाल यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होगा.

 

UPI से जुड़े बदलाव

1 अक्टूबर से UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के कुछ बड़े नियम बदल जाएंगे. NPCI ने जो नए नियम बनाए हैं, उनका असर PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स पर पड़ेगा. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि पी2पी ट्रांजैक्शन फीचर हटाया जा सकता है. यह कदम यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है. मतलब, 1 अक्टूबर 2025 से आप UPI ऐप्स पर सीधे एक-दूसरे को पैसा भेजने का ऑप्शन यूज नहीं कर पाएंगे.

 

पेंशन से जुड़े बदलाव

1 अक्टूबर 2025 से NPS नेशनल पेंशन सिस्टम में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अब गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स अपनी पूरी पेंशन राशि (100%) इक्विटी यानी शेयर मार्केट से जुड़ी स्कीम में लगा सकेंगे. पहले यह लिमिट सिर्फ 75% थी. इसके अलावा, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी अब PRAN खोलने पर चार्ज देना होगा.

 

ई-PRAN किट 18 रुपये

फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये

एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये प्रति अकाउंट

वहीं, अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट सब्सक्राइबर्स के लिए PRAN खोलने और मेंटेनेंस का चार्ज सिर्फ 15 रुपये रहेगा. अच्छी बात यह है कि ट्रांजैक्शन पर कोई भी फीस नहीं लगेगी.

Advertisements
Advertisement