रायपुर कलेक्ट्रेट दफ्तर के एंग्लो रिकॉर्ड रूम की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। यह बिल्डिंग करीब 150 साल पुरानी है और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। हादसा रविवार सुबह हुआ, सौभाग्य से छुट्टी का दिन होने के कारण वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
छत गिरते ही जोरदार आवाज हुई और पूरा कमरा धूल के गुबार से भर गया। इस कमरे में पुराने कर्मचारियों के पेंशन और गैजेट से जुड़ी अहम फाइलें रखी गई थीं, जो मलबे के नीचे दब गईं। सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रिकॉर्ड को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है। एडिशनल कलेक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि रिकॉर्ड व्यवस्थित करने और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इतिहासकारों के अनुसार, इस भवन का निर्माण अंग्रेजों ने 1854 के आसपास कराया था। इसमें कल्चुरी राजाओं के किले के करीब 600 साल पुराने पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन वर्षों से मरम्मत न होने के कारण इसकी हालत खस्ता हो चुकी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते रखरखाव न होने से इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि रोजाना यहां सैकड़ों लोग अपने काम से आते हैं। ऐसे में प्रशासन को तुरंत पूरी बिल्डिंग की मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।