‘मेकअप खराब हो जाता तो पता नहीं चलता कंगना हैं या कंगना की मां…’, BJP MP पर हिमाचल के मंत्री की विवादित टिप्पणी

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने विवादित टिप्पणी की है. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस नेता जगत नेगी ने कहा कि कंगना रनौत ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तब किया था जब सब कुछ शांत हो गया था क्योंकि बारिश के बीच उनको आना था नहीं. अगर वो आतीं तो उनका मेकअप धुल जाता फिर लोग उन्हें पहचान नहीं पाते कि वे कंगना है या उनकी मां.

कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत नेगी ने विधानसभा में कहा कि ‘अगर अभी कहीं बादल फट जाए और हम दो दिन बाद पहुंचें जैसा कंगना जी कर रही हैं… कंगना जी ने ट्वीट किया मुझे कुछ अधिकारियों/विधायकों ने कहा हिमाचल में अभी रेड और ऑरेंज अलर्ट है इसलिए आप अभी मत आओ, जबकि उस समय तक इनके चुनाव क्षेत्र में 34 लोग जान गंवा चुके थे, मंडी में 9 लोग जान गंवा चुके थे.”

Advertisements
Advertisement