Left Banner
Right Banner

मुरैना में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को मारी गोली, शव नदी में फेंका

मुरैना जिले के शिवनगर कॉलोनी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 वर्षीय छात्रा दिव्या सिकरवार की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। आरोप है कि पिता ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर 24 सितंबर की रात डीजे की तेज आवाज के बीच बेटी को गोली मार दी और फिर खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को 21 किलोमीटर दूर स्थित क्वारी नदी में फेंक दिया।

पांच दिन बाद रविवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गलेथा गांव के पास नदी से सफेद चादर में लिपटा शव बरामद किया। शव काफी हद तक गल चुका था। पहचान परिवार के सदस्यों ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब मुखबिर से सूचना मिली कि दिव्या की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पहले परिवार ने पुलिस को बताया कि दिव्या ने खुद को गोली मार ली थी और उसका अंतिम संस्कार क्वारी नदी में किया गया। लेकिन जब पुलिस ने रिवॉल्वर की जानकारी मांगी तो परिवार के जवाब उलझते चले गए। सख्ती से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ गई कि दिव्या की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया था।

घटना के बाद से दिव्या का छोटा भाई अभिषेक भी लापता है। दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ते थे। परिवार उसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं है।

पड़ोसियों ने भी पुलिस को बताया कि हत्या के बाद दिव्या के शव को कार में ले जाया जा रहा था, लेकिन जब गोली चलने की बात सामने आई तो कार मालिक ने उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया। इसके बाद परिजन शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर नहर के रास्ते क्वारी नदी तक ले गए और वहां फेंक दिया।

इस वीभत्स हत्या से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच तेज कर दी है।

Advertisements
Advertisement