सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। नायब तहसीलदार राजेंद्र मांझी की पत्नी विनीता मांझी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी सूट-बूट पहने दो बाइक सवारों ने उन पर हमला कर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह 6:25 बजे विनीता मांझी जैसे ही एसडीएम बंगले के पास पहुंचीं, तभी दो स्टाइलिश कपड़े पहने युवक उनके पास आए और बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उन्होंने पत्ता मांगने का बहाना बनाया और विनीता पर कोई सम्मोहनकारी पदार्थ डाला। इसके बाद वह सम्मोहन की अवस्था में आ गईं। मौका देखकर बदमाशों ने उनके कान की बाली, नथनी और मंगलसूत्र समेत सभी कीमती जेवर झटक लिए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
घटनास्थल पर सफाई कर रही महिला स्वीपर ने भी बदमाशों को जाते हुए देखा। उन्होंने बताया कि पास आने पर तेज खुशबू महसूस हुई और पीड़िता कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी। इस पर उन्होंने घटना को झाड़-फूंक की समस्या समझकर वहां से चली गई।
अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि नागौद थाने को घटना की जानकारी तुरंत नहीं मिली। कंट्रोल रूम सतना को सोशल मीडिया से इस वारदात का पता चला। प्रारंभ में पुलिस ने मामले से इंकार किया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विनीता मांझी से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नागौद में चार माह पहले भी इसी तरह की वारदात हुई थी। लगातार ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दें और पुलिस को तुरंत सूचना दें।
इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में भय फैलाया है, बल्कि अधिकारियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने की चेतावनी भी दी है। ग्रामीण और शहरी इलाके में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता बताई जा रही है।