मैहर: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जुड़मानी गांव में 21 वर्षीय नव विवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ है.मृतक के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है.
मृतक की पहचान प्रिया प्रजापति के रूप में हुई है, जिसका मायका अमरपाटन थाना क्षेत्र के अहिरगांव में है.प्रिया का विवाह 13 दिसंबर 2024 को जुड़मानी गांव निवासी बाबूलाल से हुआ था.मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति बाबूलाल और ससुर बिहारीलाल प्रजापति दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे.
परिजनों के अनुसार, विवाह के समय प्रिया के पिता ने सोने-चांदी के जेवर, एक गाड़ी और अन्य सामान दहेज में दिया था. इसके बावजूद, ससुराल वाले एक चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे।पति है शराब पीने का आदी.
मायके पक्ष ने यह भी बताया कि प्रिया का पति बाबूलाल शराब पीने का आदी था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था.प्रिया ने इन सब बातों की जानकारी अपने मायके वालों को दी थी, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे उसकी जान ले लेंगे.
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस फिलहाल हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.इस मामले की जांच अब एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी, जिसके बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.