2 साल की बेटी को गोद में लेकर ऑडर लेने पहुंचा Zomato Boy, दिल छू लेगी ये कहानी

आज के दौर में कई सिंगल पैरेंट के लिए अपनी नौकरी और बच्चों की देखभाल के बीच संतुलन बनाना बेहद कठिन होता है, खासकर जब क्रेच सुविधाएं या किफायती डेकेयर विकल्प उपलब्ध न हों. ऐसे में उनके पास अपने बच्चों को काम पर साथ ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं होता. दिल्ली में जब जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर ऑर्डर लेने पहुंचा, तो यह देखकर स्टोर मैनेजर भावुक हो गया और उसने लिंक्डइन पर सोनू की तस्वीर के साथ दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की, जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो गया.

डिलीवरी बॉय सोनू अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर नई दिल्ली के खान मार्केट स्थित स्टारबक्स में ऑर्डर लेने पहुंचे थे. सोनू को एक पिता के साथ मां का भी फर्ज निभाते देख स्टारबक्स के स्टोर मैनेजर देवेन्द्र मेहरा का दिल भर आया. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, इस डिलीवरी बॉय ने हमारा दिल छू लिया. वह एक सिंगल पैरेंट है. घर पर तमाम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अपनी दो साल की बेटी की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत कर रहा है. सोनू का डेडिकेशन किसी को भी इन्सपायर कर सकता है.

देवेंद्र ने आगे लिखा, हमें बेबीसिनो की एक छोटी सी मिठाई देने का सौभाग्य मिला, जिससे उनके चेहरे पर थोड़ी-सी मुस्कान आ सके. इसके साथ ही कहा कि सोनू ने हमें मुश्किल घड़ी में भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटने की सीख दी है. उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं.’

देवेंद्र की पोस्ट ने इस वास्तविकता को भी उजागर किया कि नियोक्ताओं और समाज को एकल माता-पिता की जरूरतों के प्रति अधिक संवेदनशील और सहयोगी होना चाहिए. स्टोर मैनेजर की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और कमेंट्स की झड़ लग गई. नेटिजन्स ने सोनू की कहानी को दिल छू लेने वाला बताया. हर कोई सोनू के जज्बे और काम के प्रति उनके समर्पण की जमकर प्रशंसा कर रहा है.

Advertisements
Advertisement