Left Banner
Right Banner

फतेहपुर में व्यापारी की हुई हत्या: परिवार में मचा कोहराम 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सड़क के किनारे खाद व्यापारी का हत्यायुक्त मिलने से सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई.

जनपद के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन गांव के समीप सड़क के किनारे निमंत्रण में गए खाद व्यापारी ललित वर्मा उर्फ अमित पुत्र अशोक वर्मा का सड़क के किनारे शव खेत में हत्यायुक्त मिलने के बाद से स्थानीय लोगों ने देख पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटना की जानकारी एकत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी डीएसपी सहित चांदपुर पुलिस फोर्स जांच पड़ताल में जुट गई.

हालांकि मृतक के पारिवारिक जनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक एक निमंत्रण में गया हुआ था और उसका कल शाम से फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया जिसकी खोजबीन की जा रही थीं लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आज सुबह पुलिस फोर्स के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तो वहीं मृतक की पहचान खाद व्यापारी के रूप से करते हुए पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की गई है. शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया.

Advertisements
Advertisement