मिर्ज़ापुर : दिल्ली के भारत मण्डपम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए दीपिका गुप्ता (उत्तर प्रदेश पुलिस) निवासी मानिकपुर, प्रतापगढ़ जो वर्तमान में मिर्ज़ापुर में पोस्टेड हैं, को NIFAA National Youth Award व वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सिलेंस इंग्लैंड का सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के रजत जयंती समारोह भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मॉरीशस के महामहिम राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल जी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम भारत मंडपम में अतिथि अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर और लेखक शिव खेड़ा, मॉरिशस के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि और जापान के प्रतिनिधिगण, रूस के प्रतिनिधिगण, देश-विदेश बड़ी हस्तियों, पद्मश्री’ से सम्मानित हस्तियां व मंत्रीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ. अश्वनी शेट्टी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ.राष्ट्रीय एकता रैली कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंदर सिंह कल्याण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.वर्ल्ड बुक्स ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड के वाइस प्रेसिडेंट संजय पंजवान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे, सचिव राजीव गोयल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
सम्मान प्राप्त करने के बाद दीपिका गुप्ता ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन सभी साथियों की है, जो निरंतर सहयोग, विश्वास और प्रेरणा देकर इस मानव सेवा यात्रा को आगे बढ़ाते रहे.