जबलपुर : बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर बेरहमी से जीजा की हत्या करने वाले साले को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.मामला मार्च 2021 का है। जब तिलवारा थाने में एक युवक ने अपने जीजा की हत्या कर दी.जीजा की हत्या के बाद उसकी गर्दन और हाथ के पंजे लेकर वह थाने पहुँच गया.
यहां उसने अपना जुर्म कबूल किया.

क्या था पूरा मामला जानिए
जबलपुर में बहन के दूसरे जाति के युवक से शादी करने से नाराज एक भाई ने ऐसा खूनी खेल खेला जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.आरोपी युवक ने अपनी ही बहन के सुहाग की बेरहमी से हत्या कर दी.
जीजा को मौत के घाट उतारने के बाद युवक उसका कटा हुआ सिर बाइक से थाने लेकर पहुंचा और सरेंडर कर दिया.वहीं दूसरी तरफ बहन की लाश भी घर पर फांसी के फंदे पर झूलते हुई मिली है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

बोरी में जीजा का सिर लेकर पहुंचा थाने
प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत की ये खौफनाक वारदात जबलपुर शहर की है.जहां तिलवारा के शंकरघाट का रहने वाला मिंटू शिवराम शुक्ला नाम का युवक जब गुरुवार की सुबह एक बोरी लेकर थाने पहुंचा तो बोरी से खून की बूंदे टपक रही थीं.युवक को देखते ही पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. आरोपी मिंटू को हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने बोरी खोलकर देखी तो उसमें एक युवक का सिर था.
आरोपी मिंटू ने पूछताछ में बताया कि ये सिर उसके जीजा विजेत सुरेन्द्र कश्यप का है। जिसकी उसने हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी मिंटू के बताए स्थान पर पहुंची तो उसे वहां पर विजेत का धड़ पड़ा हुआ मिला.घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि जबलपुर के गढ़ा इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
महिला का नाम पूजा था जो कोई और नहीं बल्कि आरोपी मिंटू की बहन और मृतक विजेत की पत्नी थी। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुटी हुई है कि कहीं मिंटू ने ही तो बहन पूजा की हत्या कर शव को फांसी पर नहीं लटकाया था.या फिर पूजा ने खुद पति की मौत के बाद खुदकुशी की है.
जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। करीब साढ़े चार साल तक चली सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश संजोग सिंह बाघेला की कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई.
साथ ही तीन हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया।अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक बबिता कुल्हारा नागदेव ने बताया कि आरोपी अपनी बहन द्वारा विजेत कश्यप से प्रेम विवाह किए जाने से नाराज था.इसलिए उसने अपने जीजा विजेत की हत्या कर दी। 11 मार्च 2021 की सुबह ग्राम रमनगरा तिलवारा निवासी आरोपी धीरज शुक्ला उर्फ मिंटू ने अपने छत से विजेत कश्यप को बाड़ी के पीछे देख लिया.
वह हंसिया से विजेत पर हमला करने पहुँचा जिसे देखकर विजेत खेत की ओर पहुँचा.मिंटू ने पीछे से वार किया और उसके बाद सामने से कई वार किए. जिससे विजेत की गर्दन धड़ से अलग हो गई. इसके बाद आरोपी ने मृतक के दोनों हाथ के पंजे भी काट लिए.आरोपी थाने जा रहा था लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

3 महीने पहले घर से भागकर की थी शादी
जानकारी के मुताबिक मृतक विजेत कश्यप ने 13 दिसंबर 2020 को मिंटू उर्फ धीरज की बहन पूजा को घर से भगाकर उसके साथ शादी की थी.पूजा के घरवाले इस शादी के लए राजी नहीं थे। पूजा के परिजन ने तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज कराई थी.
पुलिस ने 27 फरवरी को पूजा और विजेत दोनों को पकड़ा था और तब पूजा ने परिवारवालों के साथ रहने से इंकार कर दिया था और पति विजेत के साथ किराए का मकान रहकर रहने लगी थी.ये भी पता चला है कि विजेत और पूजा के परिवार में पहले से ही जान पहचान थी और उनका एक-दूसरे के यहां आना जाना था.
इसी दौरान पूजा और विजेत के बीच प्रेम संबंध बने और उन्होंने शादी कर ली.गुरुवार को ही विजेत अपने गांव पहुंचा था जहां मिंटू उर्फ धीरज ने उसकी हत्या कर दी और कुछ ही देर बाद घर पर पूजा की लाश भी फंदे पर लटकी मिली.
Advertisements