रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ की 126वीं कड़ी सुनी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए इसे देशवासियों को जोड़ने, प्रेरित करने और नवाचार व उत्कृष्ट कार्यों को सामने लाने वाला सशक्त माध्यम बताया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि समाज और देश में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी है।
सीएम साय ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर जोर दिया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में खादी और अन्य स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो केवल सामान नहीं लेते, बल्कि कारीगर की मेहनत, उद्यमी के सपनों और एक परिवार की उम्मीद को सम्मान देते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर में मनाए जा रहे जीएसटी बचत उत्सव का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से दैनिक जरूरत की वस्तुएं, वाहन, कृषि उपकरण और मशीनरी अब सस्ती हुई हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कारोबारी और खरीदार दोनों के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा और अन्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं और स्थानीय कारीगरों तथा उद्योगों को सहयोग दें।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ जैसी पहल समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने और देश में नवाचार को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी से इसे सुनकर प्रेरित होने और सामाजिक रूप से जिम्मेदार बनकर योगदान देने की बात कही।