Left Banner
Right Banner

यूपी में दहेज की मांग नहीं हुई पूरी… दे दिया तीन तलाक

एक युवती को ससुरालियों ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की. मांग पूरी न होने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया. पति ने गाली देकर तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़िता ने पति और अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है.

एक युवती के ससुरालीजनों ने दहेज में दस लाख नगदी की मांग की. मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से भगा दिया. मायके में आए पति ने गालीगलौज कर तीन तलाक दे दिया। दूसरी युवती से शादी कर ली. पीड़िता ने पति, सौतन सहित 11 को नामजद कर दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला विवाह मे अधिकार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है. नगर कोतवाली के चांदपुरा निवासनी रबाब खान पुत्री अब्दुल अजीज खान की शादी 25 अगस्त 2023 को नगर कोतवाली के काजीपुरा मुस्लिम मुसाफिर खाने के पीछे निवासी शानू उर्फ सैफउल्लाह पुत्र शफात उल्लाह के साथ हुई थी.

शादी में दस लाख नगद दहेज के अलावा अन्य कीमती सामान दिया गया था. शादी के बाद रायल एनफील्ड बाइक मांगी गई. जिसकी दो लाख नगदी गौने से पूर्व दिए जाने पर उसे पति ने रोजगार मे लगा दिया. इतना ही नही फिर दस लाख नगदी अतिरिक्त दहेज की मांग को लैकर मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया. दूसरी शादी की धमकी मिलने लगी.

2 अक्तूबर 2023 को मारपीट कर घर से भगा दिया. उसके बाद तमाम पंचायत हुई नतीजा कुछ नही निकला. पहली पत्नी के रहते अलीगढ़ जिले के ईदगाह रोड बिजली घर निकट निवासनी महरीन पुत्री खालिद अमीन शेरवानी से शादी तय कर दी गई. 7 सितम्बर को पति उसके मायके आया और बताया कि उसकी दूसरी शादी तय हो गई है.

रबाव के विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज की. 17 सितम्बर को शानू उर्फ सैफ उल्ला व महरीन का निकाह भी हो गया। काफी जद्दोजहद के बाद पीड़िता रबाब खान की तहरीर पर पति सहित 11 को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

Advertisements
Advertisement