मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडरा में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब शराब पीने से रोकने पर बेटे ने ही अपने माता-पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में तीनों परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है.
घायल पिता मिठाई लाल कोल ने बताया कि उनका बेटा लंबे समय से नशे का आदी है और अक्सर शराब के नशे में विवाद करता रहता है. शनिवार शाम भी जब परिवार ने उसे शराब पीने से रोका तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपी बेटे ने अपने साथियों महेश, पिज्जा, राहुल और वीरेंद्र कोल के साथ मिलकर लाठी, डंडा और तलवार से हमला बोल दिया.
इस हमले में मिठाई लाल कोल, उनकी पत्नी राजकली और बेटे महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक का व्यवहार लंबे समय से असामान्य था और वह आए दिन नशे की हालत में झगड़े करता रहता था.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी बेटे सहित उसके साथियों की तलाश की जा रही है.