अयोध्या: दीपोत्सव-2025 की तैयारियों ने रामनगरी को नए स्वरूप में ढाल दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में धर्मपथ और सतरंगी पुल का भव्य सौंदर्यीकरण चल रहा है. रंग-बिरंगी रोशनी, थ्री-डी बोर्ड और आधुनिक सजावट से अयोध्या अब केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि विश्व पर्यटन का चमकता सितारा बनने जा रही है.
धर्मपथ पर ‘अयोध्या धाम’ और ‘श्रीराम नगरी’ के थ्री-डी बोर्ड श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे, जबकि सतरंगी पुल रंग-बिरंगी लाइटिंग से स्वर्ग सा दृश्य प्रस्तुत करेगा। युवाओं और पर्यटकों के लिए खास सेल्फी प्वाइंट्स बनाए जा रहे हैं.
दीपोत्सव के दौरान 26 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरयू घाट और राम की पैड़ी की जगमगाहट इस आयोजन को और भव्य बनाएगी। साथ ही हरे पटाखों, सांस्कृतिक झांकियों और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियों से यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम बनेगा.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने कहा कि दीपोत्सव से पहले सारे सौंदर्यीकरण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, यह आयोजन अयोध्या की आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई देगा.
इस दीपोत्सव पर अयोध्या सचमुच “जगमगाती रामनगरी” के रूप में दुनिया के सामने चमकेगी.