Left Banner
Right Banner

ब्यावर: 30 सितंबर तक ब्यावर में विशेष मध्यस्थता शिविर, बीमा सहित कई प्रकरणों का होगा निपटारा

ब्यावर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर द्वारा “मेडिएशन फॉर द नेशन” अभियान के अंतर्गत विशेष मध्यस्था शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 27 से 30 सितम्बर 2025 तक न्यायालय परिसर ब्यावर, जेतारण, बर, बिजयनगर और मसूदा में आयोजित किया जा रहा है.

रविवार होने के बावजूद न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केंद्र पूरी तरह सक्रिय रहा और बड़ी संख्या में पक्षकार अपने प्रकरणों के समाधान के लिए पहुंचे. शिविर में चेक अनादरण से जुड़े मामलों सहित कई प्रकार के प्रकरणों को सुनवाई हेतु लिया गया.  विशेष रूप से, ऐसे प्रकरण जो 24 से 26 सितम्बर को रेफर होकर असफल रहे थे, उन्हें भी दोबारा मध्यस्था की प्रक्रिया में शामिल किया गया, जिससे पक्षकारों को समझौते का एक और अवसर मिल सका.

मध्यस्था शिविर में चेक अनादरण के मामलो में परिवादी और मुलजिम दोनों के बीच चेक की राशि पर आपसी सहमति से निपटारे किए गए. शिकायतकर्ताओं ने आपसी सहमति से समझौता किया और लेनदार ने किश्तों में राशि चुकाने पर सहमति जताई. राजीनामा योग्य आपराधिक मामलो में भी पक्षकारों में आपसी समझाईस से सुलह करवाई गई और न्यायालय में लम्बित मामलो का मध्यस्था से निस्तारण किया गया.  इस दौरान कई पुराने विवाद समाप्त हुए और पक्षकारों ने राहत की अनुभूति व्यक्त की.

जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता  ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का आपसी सुलह के माध्यम से निस्तारण कर न्यायालय के बोझ को कम करना है.  उन्होंने यह भी कहा कि “यह पहल न्यायपालिका और अधिवक्तागण के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे जनता का न्याय व्यवस्था में विश्वास और प्रगाढ़ होगा.”

गौरतलब है कि यह विशेष शिविर 30 सितम्बर तक प्रतिदिन न्यायालय परिसर में आयोजित होगा और अवकाश के दिन भी खुला रहेगा. इसके अलावा, बीमा क्लेम से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी विशेष व्यवस्था दिनांक 29/9/2025 तथा 30/9/2025 को की गई है, जिनमें पक्षकार को उचित मुआवज़ा राशि समझौते के ज़रिए तय की जाकर प्रकरणों का समाधान किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित प्रकरणों का समाधान कराएं.

Advertisements
Advertisement