Left Banner
Right Banner

औरंगाबाद प्रमंडल: 1.95 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ, 1.63 लाख का बिल शून्य

औरंगाबाद:  मुख्यमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर दिए जाने की योजना का लाभ अब दिखने लगा है. विदित है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रहे निशुल्क बिजली योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को माह जुलाई के खपत के आधार पर 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य करते हुए अगस्त माह के बिल मे उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत माह औरंगाबाद विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत कुल 195530 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई गई है. उक्त उपभोक्ताओं में कुल 163587 उपभोक्ताओं का बिजली खपत 125 यूनिट से कम होने के कारण उनका बिजली बिल शून्य रुपए का निर्गत किया गया.

इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता ने यह भी बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रखंडों एवं विद्युत कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की शिकायत के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर उनका निवारण किया जा रहा है.इस अभियान में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल गड़बड़ी, मीटर खराब होने, स्मार्ट मीटर तथा नए बिजली कनेक्शन संबंधित कुल 82 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 56 आवेदन का निराकरण तत्काल कर दिया गया शेष के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया के शिविर में एवं विशेष मोबाइल माइकिंग के जरिए उपभोक्ताओं के लिए सजगता अभियान भी चलाया जा रहा है.

जिसमें मुफ्त बिजली से संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बचने, सभी उपभोक्ताओं को समान रूप से प्रत्येक घरेलू कनेक्शन को बिना किसी निबंधन अथवा आवेदन के स्वतः 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के लाभ और स्मार्ट मीटर एवं पोस्टपेड मीटर को उपभोक्ता को समान सुविधा दिए जाने के सरकार की योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है.कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि राज्य सरकार के योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली 125 यूनिट तक उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार का आवेदन,निबंधन, अथवा कोई भी लिंक एक्सेस करने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisements
Advertisement