Left Banner
Right Banner

बिहार: दहेज हत्या मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पिता ने लगाई न्याय की गुहार

औरंगाबाद:  जिले के नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी राजू सिंह ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाई है. ज्योति की हत्या 24 अगस्त 2025 को रात्रि में उसके वर्तमान ससुराल औरंगाबाद वार्ड 4 गायत्री नगर स्थित आवास में कर दी गई थी.

मामले में ज्योति के मायके पक्ष द्वारा औरंगाबाद नगर थाना कांड संख्या 519/25 के तहत नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बगाही गांव निवासी ज्योति के पति चंदन सिंह उर्फ रविरंजन सिंह, ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी और देवर कुंदन सिंह पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. मृतिका के पिता राजू सिंह ने बताया कि मामले में सिर्फ एक आरोपी ज्योति के पति रविरंजन सिंह ने आत्मसमर्पण किया है।शेष सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके द्वारा धमकी दिया जा रहा है जिससे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है.

राजू सिंह ने बताया कि दो बार डीएसपी महोदय को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है. राजू सिंह ने सभी आरोपितों को गिरफ्तारी की मांग करते हुए मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक (DGP) बिहार और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. राजू सिंह ने कहा है कि न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement