रायबरेली : कहते हैं कि अगर किसी को भी पूरी शिद्दत से चाहो तो वह मिल ही जाता है. ऐसी ही एक शादी यूपी के रायबरेली में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां.दो धर्मों के बीच का यह मिलन जिसके बीच में कई बाधाएं आई. फिर भी इन्हें दूर न कर सकी. आज इन दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं ने शादी कर अपने जीवन की शुरुआत कर दी.
एक मुस्लिम युवती ने पहले सनातन धर्म अपनाया. फिर हिंदू युवक से मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई.यह पूरा मामला रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र का है.यहां के घोसियाना मोहल्ले की रहने वाली फलकनाज ने लालगंज के ही साकेत नगर निवासी कुशाग्र बाजपेयी के साथ सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया है.
दो दिन पूर्व युवती के पिता मोहम्मद मजीद ने लालगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी पुत्री गायब है.वही फलक नाज ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि वह बालिग है और कुशाग्र के साथ ही विवाह करके रहना चाहती है। मामले में लालगंज पुलिस का सराहनीय योगदान रहा.
बालिग होने व दोनों के द्वारा आपस में विवाह किए जाने की बात करने पर लालगंज पुलिस ने कोई भी कार्यवाही करने से मना कर दिया और दोनों को ससम्मान थाने से रवाना कर दिया। दोनों ने हनुमान मंदिर में विवाह कर लिया है और साथ जीने मरने की कसमें खाईं.जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.दोनों का विवाह हिंदू धार्मिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ है.