बीजेपी के एक प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने हाल ही में लद्दाख हिंसा को लेकर हुई एक टीवी डिबेट में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें (राहुल) ‘सीने में गोली मार दी जाएगी. इसके बाद इस पर बवाल हो गया. केरल में कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता द्वारा दी गई धमकी की कड़ी निंदा की है साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. इस बीच कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने राहुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राजनीतिक क्षेत्र में मतभेदों का समाधान संवैधानिक ढांचे के भीतर, राजनीतिक रूप से ही होना चाहिए. हालांकि, बीजेपी नेता अपने राजनीतिक विरोधियों को लाइव टीवी पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी द्वारा RSS-बीजेपी विचारधारा के विरुद्ध की गई तीखी लड़ाई ने उन्हें झकझोर दिया है. लेकिन जिसके परिवार के दो सदस्य शहीद हो गए हों, उसके खिलाफ ऐसी निर्मम धमकियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.
बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इस धमकी के लिए बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के जरिए टीवी शो के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ मौत की धमकी की देने का जिक्र किया है. उन्होंने पत्र में कहा है कि हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी. यह न तो जबान फिसली है और न ही लापरवाही से कही गई टिप्पणी है.
‘ऐसे शब्द राहुल गांधी को खतरे में डालते हैं’
पत्र में उन्होंने कहा ‘यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनेताओं में से एक के खिलाफ एक सोची-समझी, और खौफनाक मौत की धमकी है. सत्तारूढ़ दल के एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा कहे गए ऐसे जहरीले शब्द न केवल राहुल गांधी के जीवन को खतरे में डालते हैं, बल्कि संविधान, कानून के शासन और विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़िए, हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करते हैं’.
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा ‘जैसा कि आप जानते हैं कि राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपनी सुरक्षा को लेकर बार-बार कई पत्र लिखे हैं. हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया ऐसा ही एक पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे ऐसा करने के पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठते हैं.
‘BJP के प्रवक्ता खुलेआम धमकी दे रहे हैं’
उन्होंने कहा ‘इस पृष्ठभूमि में यह न केवल चिंताजनक है, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय भी है कि BJP के एक प्रवक्ता ने इतनी हिम्मत दिखाई कि वह एक खुली मौत की धमकी दे रहा है, जिससे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को वैध ठहराने के लिए रची जा रही एक बड़ी भयावह साजिश की बू आती है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीजेपी से जुड़े या समर्थित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां और हिंसा के आह्वान के कई मामले सामने आए हैं. अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्पष्ट करें कि आपकी पार्टी और सरकार का क्या रुख है. क्या आप खुले तौर पर आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में जहर घोल रही है?’.
‘लोग राहुल के लिए चिंतित हैं’
कांग्रेस महासचिव ने पत्र में कहा ‘कांग्रेस पार्टी और लाखों भारतीय जो राहुल गांधी को अपने अधिकारों के रक्षक के रूप में देखते हैं, उनके जीवन पर मंडरा रहे खतरे को लेकर बेहद चिंतित हैं. राहुल गांधी भारत के बहुलवादी मूल्यों के प्रति सेवा और दृढ़ प्रतिबद्धता की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं. वह उस परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिसने इस राष्ट्र के लिए अपार बलिदान दिया है, इंदिरा गांधी से लेकर, जिनकी 1984 में हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी जो 1991 में शांति और आधुनिकीकरण के प्रयासों के दौरान शहीद हो गए. राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है; यह उस लोकतांत्रिक भावना पर हमला है जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं.’
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा ‘यह धमकी लापरवाही में नहीं बल्कि यह जानबूझकर फैलाए गए, नफरत के जहरीले माहौल का प्रतीक है जो विपक्ष के नेता को बिना सोचे-समझे हिंसा का शिकार बना देता है. ऐसे में आपकी ओर से त्वरित, निर्णायक और सार्वजनिक रूप से कार्रवाई करने में किसी भी तरह की विफलता को विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध और सामान्य बनाने के लिए मिलीभगत, एक वास्तविक लाइसेंस और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में आपकी शपथ का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा. राष्ट्र राज्य पुलिस के माध्यम से तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करता है ताकि न्याय शीघ्र, स्पष्ट और कठोर हो’.
क्या है मामला
दरअसल यह विवादास्पद बयान बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर हो रही डिबेट के दौरान सामने आया था. इसमें पूर्व एबीवीपी नेता और बीजेपी की ओर से पैनलिस्ट प्रिंटु महादेव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें ‘सीने में गोली मार दी जाएगी.
कांग्रेस ने की निंदा
इस बयान के बाद केरल कांग्रेस ने इसकी निंदा करते हुए इसे न सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ व्यक्तिगत हमला माना, बल्कि मौत की एक गंभीर धमकी करार दिया. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रमेश चेन्निथला ने मांग की कि केरल पुलिस को प्रिंटू महादेव के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने खुले तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ मौत की धमकी दी है. फिर भी पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में हिचक रही है। यह बीजेपी और सीपीआई (एम) के बीच सांठगांठ को दिखाता है.