Left Banner
Right Banner

बिहार: जदयू महानगर अध्यक्ष ने ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

गया : शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष और महानगर जदयू अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ़ राजू बरनवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चण्डी-स्थान, सुग्गी टोला, घोड़ा घाट और आसपास के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया.

बरनवाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. महिला रोजगार योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूत बनाने का भी एक ठोस कदम है. उन्होंने बताया कि भविष्य में इस योजना के तहत और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे महिलाएं उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हों. इसके अलावा उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और इंदिरा आवास जैसी योजनाओं के तहत गरीब और असहाय लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास बताया.

स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति, नालियों की सफाई की कमी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, जर्जर विद्युत तार और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याएं उठाई. बरनवाल ने इन सभी मुद्दों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. इस दौरान पार्टी की बूथ स्तर तक मजबूती के लिए लोगों से संपर्क भी किया गया.

Advertisements
Advertisement