Left Banner
Right Banner

दिवाली और छठ से पहले बिहारवासियों को रेलवे का तोहफा, 7 नई ट्रेनों का ऐलान, अब सफर होगा आसान

दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे बिहार के लिए 7 नई ट्रेनों का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

रेलवे की ओर बताया गया है कि इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार से दिल्ली, हैदराबाद और राजस्थान की यात्रा आसान हो जाएगी. इन ट्रेनों में आम और मीडिल क्लास के लोग आराम से सफर कर सकेंगे. दिवाली और छठ से पहले बिहारवासियों के लिए यह सौगात एक बड़ी राहत मानी जा रही है. इन ट्रेनों के चलने से बिहार के लोगोंं का सफर और आसान हो जाएगा.

बिहार को मिली 13 अमृत भारत एक्सप्रेस

रेलवे ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस वर्तमान में देश भर में 12 ट्रेनों का संचालन करती है, जिनमें से 10 बिहार से चलती है. 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने से कुल संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी. यह केंद्र की ओर से बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है. वहीं इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार से दिल्ली, हैदराबाद और राजस्थान की रेल यात्रा आसान हो जाएगी.

दक्षिण भारत जाने वाली पहली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत जाने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली जाने वाली छठी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी. ये अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और चरलापल्ली (हैदराबाद), दरभंगा और मदार (राजस्थान), और छपरा और आनंद विहार (दिल्ली) के बीच चलेंगी.

पटना से सीधे जुड़ेंगे कई शहर

पटना और बक्सर, नवादा और पटना, झाझा और दानापुर, पटना और इस्लामपुर के बीच भी नई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. इन ट्रेनों का उद्घाटन मंगलवार को होना है, लेकिन नियमित परिचालन अक्टूबर में शुरू होगा. पैसेंजर ट्रेनें 1 अक्टूबर से रविवार को छोड़कर नियमित रूप से चलेंगी.

Advertisements
Advertisement