Left Banner
Right Banner

तहसील में घूसखोरी का ‘लाइव’ सबूत! वायरल वीडियो देख भड़के ग्रामीण, पूछा- क्या प्रशासन अब भी चुप रहेगा?

चंदौली : चकिया तहसील का एक लेखपाल खुलेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे पर कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में लेखपाल को साफ़-साफ़ यह कहते सुना जा सकता है—“काम के बदले 1500 रुपये में बात हुई थी और आप सिर्फ 1200 रुपये दे रहे हैं.”

वीडियो में लेखपाल की आवाज़ और हाव-भाव से स्पष्ट दिखता है कि तहसील में अंश निर्धारण जैसे संवेदनशील कार्यों के लिए भी दाम तय करना मजबूरी बना दिया गया है.यहां तक कि कम रुपये मिलने पर उसने सामने वाले को ही “गाँव का ब्रोकर” कहकर ताना मारा.

ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन की शह पर ही ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं.कामकाज के नाम पर खुलेआम घूस माँगी जाती है और रकम पूरी न देने पर लोगों को बार-बार तहसील का चक्कर लगवाया जाता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वीडियो लेखपाल की घूसखोरी का सीधा सबूत है और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लेखपाल को निलंबित करने और स्वतंत्र जांच आयोग से जांच कराए जाने की मांग उठाई है.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए सख्त कदम उठाएगा, या फिर चिर-परिचित “संरक्षण की परंपरा” के चलते यह मामला भी दबा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement