समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास रविवार देर रात पांच बाइक सवार बदमाशों ने आलू-प्याज के कारोबारी रूपेश कुमार से 3.20 लाख रुपए लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.
घटना के बाद बदमाश बिथान रोड की ओर फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल कारोबारी को उपचार के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया.
पीड़ित रूपेश कुमार ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे बाजार से घर लौट रहे थे और अपने पास रुपयों से भरा बैग था. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बैग छीनकर फरार हो गए.रोसरा के डीएसपी संजय सिन्हा ने कहा कि हसनपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित का बयान लिया जा रहा है और प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.