Left Banner
Right Banner

बिहार: मवेशी चोर गिरोह का भंडाफोड़: 4 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, पिकअप व गाय बरामद

सुपौल: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं. शुक्रवार देर रात लक्ष्मीनियाँ वार्ड नंबर 11 में चोरी की कोशिश कर रहे चार चोरों में से दो को ग्रामीणों ने पिकअप वाहन और चोरी की गई गाय के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पीड़ित पशुपालक छोटू राय ने बताया कि रात को उनकी नींद खुली और उन्होंने देखा कि चार लोग उनकी गाय को पिकअप पर लादने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण जुट गए. इस दौरान दो चोर भागने में सफल रहे, जबकि दो को पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार चोरों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर निवासी अर्जुन कुमार यादव और हरिहरपट्टी निवासी मोहम्मद मेहरबान खान के रूप में हुई है. फरार आरोपियों में हरिहरपट्टी निवासी मोहम्मद फुलकान खान और ठाढ़ी भवानीपुर निवासी दिलखुश कुमार शामिल हैं. स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Advertisements
Advertisement