अजमेर: पिछले कुछ दिनों से लगातार धार्मिक विवादों के मामले सामने आ रहे हैं. पहले आई लव मोहम्मद लिखे परिधान पर विवाद हुआ, फिर गरबा आयोजनों में तिलक और आधार कार्ड से एंट्री की शर्त, गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी ने माहौल को गरमाया. इन घटनाओं से शहर में तनाव का माहौल बना ही था कि अब ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ अपशब्द कहने का मामला सामने आया है, जिससे धार्मिक सौहार्द और अधिक प्रभावित हुआ है.
अलवर गेट थाना पुलिस को अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान खुद्दाम ख्वाजा गरीब नवाज संस्था की ओर से लिखित शिकायत मिली. शिकायत में कहा गया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 4 युवक बाइक पर सवार होकर ख्वाजा गरीब नवाज के लिए अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं.
इसे गंभीर प्रवृत्ति का मामला मानते हुए थाना अधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने विशेष टीम गठित की. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 साल के कालू की ढाणी निवासी निखिल पुत्र विकास, 18 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र दिनेश और 18 वर्षीय गुलाब बाड़ी निवासी नवीन पुत्र नरेंद्र मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है.
संस्था ने अपने पत्र में कहा कि इस वीडियो से ना केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि सभी धर्मों के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, और इसे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल माना जाता है. ऐसे में अपशब्द कहने जैसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली है. संस्था ने आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.