Left Banner
Right Banner

अजमेर: मंदिर जा रही 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपट कर बदमाश फरार, मामला दर्ज

अजमेर: में बाइक सवार दो बदमाश मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए.  बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर बुजुर्ग की सोने की चेन तोड़कर भाग गए.  मामले में महिला के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

यह घटना क्रिश्चियन गंज थाना इलाके की है.  क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बताया कि अशोक विहार कॉलोनी निवासी आशीष सालगिया की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसकी मां सुधा जैन(76) घर के पास स्थित मंदिर में जा रही थी.  तभी घर से थोड़ी दूर कब्रिस्तान पर दो बदमाश बाइक पर पीछे से आए और मां पर झपट्टा मार दिया.

बेटे ने बताया कि मां के गले से सोने की चेन तोड़ ली गई.  जिसका वजन करीब डेढ़ तोला था.  इसकी सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई.  पुलिस ने बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

Advertisements
Advertisement