डीडवाना – कुचामन: नाबालिग बच्ची के 27 अगस्त को हुए अपहरण के मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित कुमावत समाज का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में नाबालिग पीड़िता के परिजन, कुमावत युवा शक्ति अध्यक्ष सत्यनारायण जायलवाल और कुमावत विकास समिति के सचिव मोहनलाल घोड़ेला शामिल रहे.
ज्ञापन में समाज ने लिखा कि घटना को एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. समाज ने आरोप लगाया कि भाजपा का परम्परागत वोटबैंक होने के बावजूद कुमावत समाज की इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रही है. ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सत्ता स्थापना में कुमावत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और समाज ने हमेशा पार्टी को 99 प्रतिशत वोट दिया है. लेकिन अब उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है और मजबूर होकर समाज ठोस कदम उठाने पर विचार कर सकता है, जिसमें भाजपा की सदस्यता छोड़ने जैसे फैसले भी शामिल हो सकते हैं.
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि स्व. हरीश कुमावत का परिवार समाज की अनदेखी से आहत होकर कांग्रेस से जुड़ चुका है. इसलिए पार्टी को चाहिए कि तुरंत मामले में संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाए ताकि बच्ची को सुरक्षित बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा सके.
इस अवसर पर कुमावत युवा शक्ति अध्यक्ष सत्यनारायण जायलवाल ने कहा कि “कुमावत समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है, लेकिन आज जब हमारे समाज की बेटी के अपहरण जैसे गंभीर मामले में कार्रवाई नहीं हो रही तो समाज खुद को ठगा महसूस कर रहा है. हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन को फटकार लगाकर बच्ची की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. ” प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ से मामले को पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने और ठोस कदम उठाने की मांग की.