समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मनवाड़ा गांव में 10 रुपए की सिगरेट उधार न देने पर दुकानदार संजय पासवान और उनके परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट की गई. घटना में संजय पासवान, उनके 11 वर्षीय बेटे शिवम पासवान और 21 वर्षीय बेटी चंदा देवी** घायल हो गए.संजय पासवान ने बताया कि उनकी अंडे और गुटखा की दुकान मनवाड़ा चौक पर है. घटना के समय वह घर भोजन करने गए थे और दुकान पर उनका बेटा शिवम था. पड़ोस के युवक अशोक पासवानने शिवम से सिगरेट उधार मांगी, जिसे देने से इनकार करने पर अशोक ने पहले शिवम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
इसके बाद अशोक अपने परिजनों को बुलाकर वापस आया और शिवम के साथ पुनः मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर संजय पासवान और उनकी बेटी चंदा देवी मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की. आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ. राजीव रोशन चौधरी ने बताया कि सभी को अंदरूनी चोटें आई हैं और एक्स-रे के बाद आगे का इलाज किया जाएगा. खानपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.