चंदौली : बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार गांव में रविवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया.खेल के मैदान में अचानक गूँजी धमाके की आवाज़ से पूरा गांव दहल उठा.दरअसल, एक ट्रैक्टर का टायर फट गया और उसकी चपेट में पास में खेल रहा 6 वर्षीय मासूम रितेश गिरी आ गया.तेज धमाके और दबाव के कारण रितेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर गांव में खड़ा था और ड्राइवर टायर में हवा भर रहा था.तभी अचानक टायर तेज धमाके के साथ फट पड़ा.दुर्भाग्य से रितेश ठीक पास में खेल रहा था और वह उसकी चपेट में आ गया.हादसा इतना भयावह था कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया.
सूचना पर बबुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को भी सीज़ कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है.
गांव में रितेश की मौत से गहरा सन्नाटा पसरा है.हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि लापरवाही और बदकिस्मती ने एक परिवार से उनका नन्हा लाल छीन लिया.