Left Banner
Right Banner

पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, आसपुर विधायक उमेश डामोर ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डूंगरपुर: राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ रहे आदरणीय नंदलाल मीणा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. सभी ने स्व. मीणा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया. लोगों ने कहा कि नंदलाल मीणा ने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज के हक और बेहतरी के लिए समर्पित किया और वे हमेशा एक सच्चे जननायक के रूप में याद किए जाएंगे.


इस मौके पर आसपुर विधायक उमेश डामोर भी उपस्थित रहे. उन्होंने स्व. नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मीणा जी ने आदिवासी समाज की आवाज़ को हमेशा मजबूती से उठाया और समाज को नई दिशा दी. विधायक डामोर ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो.

विधायक उमेश डामोर ने अपने संबोधन में नंदलाल मीणा को आदिवासी समाज का सच्चा नेता बताते हुए कहा कि उनका जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने यह भी कहा कि स्व. मीणा के आदर्श और उनके संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी.

Advertisements
Advertisement